एचडब्ल्यूएल फाइनल्स : आस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को हराकर जीता खिताब
भुवनेश्वर, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| विश्व विजेता आस्ट्रेलिया ने रविवार को हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ओलम्पिक विजेता अर्जेटीना को 2-1 से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
हॉकी के दो दिग्गजों के बीच मुकाबला शानदार रहा और आक्रामक हॉकी देखने को मिली।
पहला क्वार्टर गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे जैरेमी हेवार्ड ने गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
अगले ही मिनट अर्जेटीना के अग्स्टीन बुगालो ने शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और आखिरी क्वार्टर के खत्म होने से कुछ देर पहले तक लग रहा था कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में निकलेगा।
लेकिन, 58वें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए आस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।