एशियाई सांदा कप में भारतीय टीम की कमान पूजा कादियान को
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| इस माह ग्वांगझू में होने वाले पहले वुशु एशियाई सांदा कप टूर्नामेंट में भारत की 10 सदस्यीय टीम की कमान मौजूदा विश्व चैम्पियन पूजा कादियान को दी गई है।
कादियान के अलावा, वुशु विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता राजिंदर सिंह और के. अरुणपामा देवी इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
चीन के ग्वांगझू में 13 से 17 दिसम्बर तक पहले एश्यिाई सांदा कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
पिछली एशियाई चैम्पियनशिप में वुशु में पदक जीतने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। भारत के मुकेश चौधरी को पुरुषों के 70 किलोग्राम वर्ग में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है।
भारतीय टीम के कोच राजवीर सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी पदक जीतेंगे।
सिंह ने रविवार को आईएएनएस से कहा, सभी 10 खिलाड़ी पदकों के साथ वापसी करेंगे। इनमें कुछ से स्वर्ण पदकों की उम्मीद है।
सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत के लिए चीन और ईरान के एथलीट सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकते हैं। वियतनाम और फिलिपींस की टीमें भी अच्छी हैं।
कोच ने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए अगले साल एशियाई खेलों के लिए वुशु की टीम को तैयार होने में मदद मिलेगी।