राष्ट्रीय

गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके 1,000 और 500 रुपये के नोट जब्त किए हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह कहा।

राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार को इन नोटों को जब्त किया गया।

बयान में कहा गया, खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई, सूरत के अधिकारियों ने वडोदरा के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अनुपालन इकाई के अधिकारियों के साथ मिलकर 8/9 दिसंबर को भरूच में यमुना बिल्डिंग मटीरियल के परिसर पर छापा मारा और 48.91 करोड़ रुपये मूल्य के अमान्य हो चुके नोट बरामद किए।

स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सेसेशन ऑफ लायबिलिटीज) अधिनियम, 2017 के तहत अमान्य हो चुके नोट अपने पास रखना दंडनीय है जिसके तहत बरामद हुए नोटों से पांच गुना अधिक तक के जुर्माने का प्रावधान है।

मंत्रालय ने कहा कि डीआरआई आगे की जांच कर रहा है और इस मामले में शामिल तीन व्यक्तियों के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close