निर्वाचन आयोग ईवीएम विवाद पर स्पष्टीकरण दें : उमर
श्रीनगर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह ईवीएम की निष्पक्षता के समर्थक रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग को इन मशीनों की कार्य पद्धति पर उठ रहे सवालों पर अपना स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान कुछ ईवीएम मशीनों में खराबी आने की खबरों की प्रतिक्रिया में उन्होंने ट्वीट किया, मैं ईवीएम से जुड़ी साजिश की कहानी पर बेहद अविश्वासी रहा हूं, लेकिन मैं मशीनों और उनकी अचूकता में अपने अटूट विश्वास से प्रश्न करना शुरू कर रहा हूं।
उमर ने ईसी से ईवीएम की कार्यपद्धति पर लोगों के विश्वास को बहाल करने के लिए विवाद पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग मतदान मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर उठ रहे प्रश्नों का समाधान करने के लिए आगे आएगा।