संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव की उत्तर कोरिया यात्रा संपन्न
प्योंगयांग, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन ने शनिवार को उत्तर कोरिया की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर ली और इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हुए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फेल्टमैन यहां मंगलवार को आए थे और इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री री योंग-हो समेत उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
फेल्टमैन के शनिवार को प्योंगयांग से बीजिंग जाने के तत्काल बाद उत्तर कोरिया की मीडिया ने दोनों पक्षों के बीच सहमति के बारे में बताया और मौजूदा संकट के लिए अमेरिका के शत्रुतापूर्ण रवैए को जिम्मेदार ठहराया।
सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी(केसीएनए) ने एक रपट में कहा, उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति सुनिश्चित करने और संयुक्त राष्ट्र की निष्पक्षता बनाए रखने के अपने सिद्धांत को स्पष्ट किया है।
रपट में कहा गया है, कोरियाई प्रायद्वीप के तनावपूर्ण हालात के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति, परमाणु हमले की धमकी और ब्लैकमेल करने की नीति जिम्मेदार है।
रपट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत प्रायद्वीप में तनाव कम करने में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रयास किया जाता है।
उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सहायता प्राप्त कई स्वास्थ्य व खाद्य उत्पादन केंद्रों का दौरा करने के बाद फेल्टमैन ने कहा, देश पर लगाए गए प्रतिबंधों से मानवीय सहायता प्रभावित हो रही है। उन्होंने यहां मानवीय सहायता पहुंचाए जाने के लिए सहयोग जारी रखने की इच्छा जाहिर की।
केसीएनए के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों का मानना है कि फेल्टमैन के दौरे से उत्तर कोरिया व संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के बीच समझ बढ़ेगी और दोनों पक्ष भविष्य में विभिन्न स्तरों पर लगातार संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।