राष्ट्रीय
दुबई हरियाणा में निवेश को उत्सुक : मुख्यमंत्री खट्टर
चंडीगढ़, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि दुबई के उद्यमियों ने हरियाणा में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा व आवास में निवेश करने की इच्छा जताई है।
दुबई का एक प्रतिनिधिमंडल जनवरी में राज्य का दौरा करेगा।
दुबई के तीन दिवसीय दौरे से वापस आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा विदेशी निवेश को राज्य में प्रोत्साहन देने के लिए था।
उन्होंने कहा कि दुबई के उद्यमी राज्य में हुए विकास से प्रभावित हैं।
उन्होंने हरियाणा से गेहूं व चावल के आयात में भी रुचि दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि करीब 86,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।