पूर्वोत्तर के राज्यों को क्षेत्रीय अखंडता का राजनाथ का भरोसा
इंफाल, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों को भरोसा दिया है कि एनएससीएन-आईएम के साथ नई दिल्ली के समझौते का पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा, राजनाथ सिंह ने कोलकाता के राजभवन में गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, अरुणाचल के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू और मुझे यह भरोसा दिया।
केंद्र सरकार व नेशनल सोशलिसस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-आईएम के बीच अगस्त 2015 में हस्ताक्षरित फ्रेमवर्क एग्रीमेंट से तीनों राज्यों की बढ़ती चिंताओं के बीच नागालैंड के विकास का जायजा लेने के लिए तीनों मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी।
बिरेन सिंह शुक्रवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कहा, हमने अपनी बात रखी। हमने गृहमंत्री से कहा कि इन राज्यों की सरकारें व लोग नागालैंड में स्थायी शांति के लिए पूरे दिल से समर्थन देते हैं, जिससे नागालैंड की दशकों पुरानी समस्या खत्म हो।