खेल

रूस पर प्रतिबंध समझौता नहीं : बाक

ल्यूसाने, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक लका कहना है कि रूस पर शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में भागीदारी पर प्रतिबंध कोई समझौता नहीं है।

प्योंगचांग में अगले साल शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने रूस की ओलम्पिक समिति (आरओसी) को मंगलवार को तुरंत प्रभाव के साथ प्रतिबंधित कर दिया था।

आईओसी ने हालांकि, डोपिंग से मुक्त एथलीटों को सख्त हिदायतों के साथ तटस्थ ध्वज के तहत शीतकालीन ओलम्पिक खेलों-2018 में खेलने की अनुमति दी है।

आईओसी का कहना है कि इन एथलीटों को स्पर्धा के दौरान ओलम्पिक एतलीट फ्रॉम रशिया (ओएआर) की जर्सी पहननी होगी।

समिति के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि यह समझौता नहीं है, बल्कि सच्चाई दर्शाने की कोशिश है।

बाक ने कहा, लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मैंने देखा कि एथलीट ऑथराइज्ड नेचुरल एथलीट्स के तहत हिस्सा ले रहे हैं। स्टेडियम और मीडिया में लोग रूसी एथलीटों के बारे में बात कर रहे थे। यह अवधारणा ही सच्चाई को दर्शाती है।

बाक का कहना है कि आईओसी का फैसला शांतिपूर्वक और दबावरहित है। इस बात को साफ कर दिया गया था कि आईओसी बोर्ड बिना दबाव के फैसला लेगा और किसी भी तरह से दबाव नहीं लेगा।

आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि श्मिड कमिशन द्वारा दिए गए सबूतों के बाद कार्यकारी बोर्ड के साथ बैठकर विस्तार से की गई चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है।

बाक ने यह भी कहा कि रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी की जल्द बहाली के लिए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी रूसी एजेंसी के साथ काम कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close