पर्ल हार्बर स्मृति दिवस पर बयान में ट्रंप से हुई चूक
वाशिंगटन , 8 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर्ल ने गुरुवार को हार्बर स्मृति दिवस को याद करने के अपने प्रयास में गलती कर दी।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने अपने एक पूर्ववर्ती का उद्धरण देने व हमले की तारीख का जिक्र करने में भूल कर दी। ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया- नेशनल पर्ल हार्बर रिमेंबरेंस डे-ए डे दैट विल लिव इन्फेमी! दिसंबर 7, 1941 (राष्ट्रीय पर्ल हार्बर स्मृति दिवस-यह दिन जो कलंकित रहेगा! 7 दिसंबर, 1941)
पोलिटिको न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के उद्धरण में द्वितीय विश्वयुद्ध के एक अत्यंत प्रसिद्ध वाक्यांश में चूक हो गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट ने 8 दिसंबर, 1941 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र के दौरान अपने संबोधन में एक दिन पहले जापानी बम दस्तों के द्वारा हवाई के होनोलुलु के पास पर्ल हार्बर स्थित अमेरिकी नौसेना के अड्डे पर हमला कर दिया था। इस तारीख को काला दिन के रूप में याद किया जाएगा।
कांग्रेस ने एक दिन बाद जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी।
ट्रंप के सोशल मीडिया के डायरेक्टर डेन स्कैविनो जूनियर ने इस भूल को बार-बार दोहराई। दरअसल, उन्होंने ही साथ ट्रंप और प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप, जिन्होंने नवंबर में यूएसएस अरिजोना मेमोरियल का दौरा किया था, की तस्वीर के साथ इस अशुद्ध उद्धरण को पोस्ट किया था।
पोलिटिको न्यूज के मुताबिक, स्कैविनो के पोस्ट को बाद में हटा लिया गया। अमेरिका की प्रथम महिला की ओर से किए गए ट्वीट में भी जापानी हमले के बारे में लिखने में चूक हुई, जिसमें कहा गया था कि यह हमला दिसंबर में नहीं, बल्कि नवंबर में हुआ था
हालांकि उन्होंने बाद में सही तारीख के साथ दोबारा पोस्ट किया।