साल 2018 की शुरुआत में होगा ट्रंप का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
वाशिंगटन, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल की शुरुआत में शारीरिक परीक्षण से गुजरेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने गुरुवार को बताया कि ट्रंप की शारीरिक जांच वाल्टर रीड (एक मिलिट्री मेडिकल सेंटर) के एक चिकित्सक द्वारा की जाएगी, जो अगले साल की शुरुआत में होना निर्धारित है।
उन्होंने कहा, जांच होने के बाद उनके स्वास्थ्य रिकार्ड को चिकित्सक जारी करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप द्वारा बुधवार को एक कॉन्फ्रेंस में बोलने के दौरान उनका मुंह सूखने और आवाज में धीमापन होने जैसी समस्या के एक दिन बाद सैंडर्स ने यह घोषणा की है।
सैंडर्स ने कहा, इस बारे में बहुत सारे सवाल पूछे गए, यह हास्यास्पद सवाल है..राष्ट्रपति का गला सूख गया था..इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
अमेरिका में राष्ट्रपतियों का स्वास्थ्य रिकार्ड जारी होता रहा है लेकिन यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस ने ट्रंप के मेडिकल रिकॉर्ड को रिलीज करने का वादा किया है।
71 साल की उम्र में ट्रंप अपने कार्यकाल के इस पड़ाव पर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।