Main Slide

शराब की बिक्री का विरोध किया तो महिला को रॉड से पीटकर न्‍यूड घुमाया

दिल्ली के नरेला में रहने वाली 33 साल की महिला को शराब माफि‍याओं ने लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा और फि‍र न्‍यूड कर घुमाया। महिला की गलती इतनी थी कि वह दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष की अगुआई वाली टीम के साथ बुधवार रात एक घर में शराब की छापेमारी करने वाली टीम के साथ चली गई थी।

पुलिस के मुताबिक नरेला की जेजे क्लस्टर की रहने वाली प्रवीन इलाके में शराब की गैरकानूनी बिक्री का पुरजोर विरोध कर रही थीं।

बुधवार रात डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल और उनकी टीम ने ‘फाइट द फीयर’ नाम के कैंपेन के तहत रात को नरेला के मकान में छापा मारा। प्रवीन टीम को नरेला पॉकेट 11 के घर में ले गई। पत्‍नी आशा और पति राकेश यहां रहते हैं। पुलिस ने छापेमारी में इस घर से शराब की 350 बोतलें बरामद कर लीं।

पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। रोहिणी इलाके के डीसीपी रजनीश गुप्ता ने बताया, ”गुरुवार दोपहर को आशा समेत कई लोगों ने प्रवीन पर हमला कर दिया। प्रवीण का मेडिकल चेकअप कराया गया है और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रवीन को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फ्रैक्चर नहीं है। हालांकि प्रवीण ने इस बात से इनकार किया कि उन्‍हें नग्न कर परेड कराई गई। प्रवीन ने बताया कि पिटाई के वक्‍त कपड़े कई जगह से फट गए। वहीं, मालीवाल का कहना है कि गुरुवार सुबह 11 बजे प्रवीन को उसके घर से बाहर निकालकर लोहे की रॉड से पीटा गया। उसके कपड़े फाड़ दिए गए और न्‍यूड कर परेड कराई गई।

उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”यह बेहद शर्मनाक है कि ऐसी घटना राजधानी में हुई। मैं एलजी से गुजारिश करता हूं कि मामले में हस्तक्षेप कर स्थानीय पुलिसवालों पर कार्रवाई करें”। वहीं एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती प्रवीन ने कहा, ”हमारी कॉलोनी में शराब खुलेआम बिकती है। कोई इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता।

जब मैंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे यह सजा दी। प्रवीन के मुताबिक आरोपितों ने धमकाते हुए कहा है कि वे स्वाति मालीवाल के घर जाकर उन्हें भी नग्न कर परेड कराएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close