हिजबुल्लाह ने जेरुसलम पर ट्रंप के फैसले की निंदा की
बेरूत, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरूल्लाह ने जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले की निंदा करते हुए इसे ‘नया बाल्फोर घोषणापत्र’ बताया। उन्होंने अरब देशों से इजरायल के साथ सार्वजनिक और गुप्त संबंध तोड़ने का आग्रह किया।
नसरुल्लाह ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि ट्रंप का जेरुसलम पर फैसला नया बाल्फोर घोषणापत्र है और हम जल्द ही इसकी महत्ता को कम करने के लिए अरब देशों के प्रयासों से वाकिफ होंगे।
नसरुल्लाह ने ट्रंप के फैसले की सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर निंदा करते हुए अरब देशों से अमेरिकी राजदूतों को तलब कर उन्हें ट्रंप के फैसले के खिलाफ सार्वजनिक विरोध पत्र सौंपने का आह्वान किया।
उन्होंने अरब देशों से इजरायल के साथ सार्वजनिक और गुप्त संबंधों को समाप्त करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने चेताते हुए कहा कि जेरुसलम के धार्मिक पवित्र स्थलों पर खतरा मंडरा रहा है।
नसरुल्लाह ने कहा, अल अक्सा मस्जिद अब खतरे में है। इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी कि एक दिन हम सोकर उठे और हमें पता चले कि अल-अक्सा मस्जिद ढह गई है।