उप्र : 36 सिंधी परिवारों को मिलेगी भारत की नागरिकता
लखनऊ, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| देश की आजादी के बाद पाकिस्तान से आए 150 सिंधी परिवारों में से 36 परिवारों को जल्द ही भारत की नागरिकता मिल जाएगी। जिला प्रशासन के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संभव हुआ तो इस साल के अंत तक इन लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान कर दी जाएगी।
आजादी के बाद देश के बंटवारे के समय से ही 150 सिंधी परिवार लखनऊ में रह रहे हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, जिन परिवारों की कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। उन्हें दिसंबर के अंत तक भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इन सभी लोगों से जमानतदारों का हलफनामा मांगा था। उनके मुताबिक, भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। गुरुवार को ही इन्हें जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया गया था। जिन्होंने पूरे दस्तावेज नहीं जमा किए हैं, उन्हें जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है।
शर्मा के मुताबिक, अब तक 36 परिवारों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्हें जल्द ही प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।