राष्ट्रीय
श्रीनगर में अमेरिका के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर आंशिक प्रतिबंध
श्रीनगर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| अलगाववादियों द्वारा अमेरिका के विरोध में आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख और मोहम्मद यासीन मलिक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के फैसले के विरध में शुक्रवार को नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
पुलिस के मुताबिक, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल में प्रतिबंध लगाए गए हैं।
मीरवाइज उमर फारुख को नजरबंद रखा गया है जबकि सैयद अली गिलानी पहले से ही नजरबंद हैं।
इन तीनों क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी तैनाती की गई है।