केरल चक्रवात में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हुई, 96 लापता
अधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संयुक्त बचाव दल ने दो शवों को कोझिकोड तट के पास बरामद किया और एक अन्य शव को अलप्पुझा के पास समुद्र से बरामद किया गया।
भारतीय वायुसेना ने कोझिकोड तट से 15 मछुआरों को बचाया। 209 अन्य मछुआरों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी गठबंधन राज्य सरकार द्वारा 30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान के बाद स्थिति से निपटने के तरीकों पर सवाल उठा रहा है। कांग्रेस इस मामले में सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में है और शुक्रवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रुख का खुलासा करेगी।
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथाला ने यहां पत्रकारों से कहा, सरकार ने चक्रवाती तूफान की लगातार चेतवानी की अनदेखी करने और इसके बाद खराब राहत व बचाव अभियान चलाकर निश्चित ही गड़बड़ी की है।
उन्होंने कहा, यह बहुत आश्चर्यजनक है कि कल (शुक्रवार को) सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जबकि सहायता राशि पर बुधवार को ही कैबिनेट में फैसला कर लिया गया था। ऐसे में सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है? फिर भी, हम इसमें हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को मृतकों के आश्रितों के लिए 20 लाख रुपये और और स्थायी रूप से विकलांग लोगों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।