राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश सीमा पर होगा बॉर्डर प्रोटेक्शन ग्रिड : राजनाथ

कोलकाता, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि बहुस्तरीय बॉर्डर प्रोटेक्शन ग्रिड को भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थापित किया जाएगा।

बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा के सुरक्षा विकास के मुद्दों पर एक बैठक करने के बाद सिंह ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4,906 किमी है, जिसमें से 3,006 किमी पर बाड़ लगी है। बाकी के 1,090 किमी में अभी भी बाड़ नहीं लगी है। हमने इस भाग में तकनीकी समाधान लागू करने का फैसला किया है, जिसे नान-फिजिकल बैरियर कहते हैं।

उन्होंने कहा, बिना बाड़ वाले इलाके के 684 किमी में बाड़ व दूसरे संबंधित ढांचों से सुरक्षित किया जाएगा। बाकी के 406 किमी सीमा का भाग नान-फिजिकल बैरियर के तहत आएगा, क्योंकि इस भाग में बाड़ लगाना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ग्रिड में कई तरह के तत्व होंगे। इसमें फिजिकल व नॉन फिजीकल बैरियर्स, सर्विलांस सिस्टम, खुफियां एजेंसियां, राज्य पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व दूसरी राज्य व केंद्रीय एजेंसियां शामिल होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close