राष्ट्रीय

अय्यर की टिप्पणी सामंती अहंकार का परिचायक : भाजपा

अहमदाबाद, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द के प्रयोग पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी से सामंतवादी अहंकार की बू आ रही है। भाजपा ने अय्यर की टिप्पणी को ‘दरबारी सोच’ करार दिया और कहा कि ऐसी सोच कांग्रेस पार्टी की बुनियाद में मिली हुई है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को ‘नीच’ कहा है। इसका क्या अभिप्राय है? यह सामंती अहंकार और कांग्रेस की बुनियाद में शामिल दरबारी सोच का परिचायक है।

प्रसाद ने गांधी-नेहरु परिवार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘प्रथम परिवार’ ने कभी किसी और को प्रधानमंत्री के रूप में बर्दाश्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग इस बात को पचा नहीं सके हैं कि एक साधारण पृष्ठभूमि का व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बन गया है। वे यह सोचते हैं कि ‘भला एक चायवाला कैसे देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।’

अय्यर ने गुरुवार को मोदी के एक भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी ‘बहुत नीच किस्म का आदमी है’ जोकि गंदी राजनीति खेल रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close