उप्र : अवैध बालू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत
बांदा, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में पचोखर गांव के आगे गर्गनपुरवा में गुरुवार को अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से उसमें दबकर चालक की मौत हो गई। यह जानकारी सीओ ने दी। पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के राजापुर-मोतियारी गांव से बागै नदी घाट से अवैध खनन कर बालू ढो रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पचोखर गांव के आगे गर्गनपुरवा के पास मोड़ में पलट गई। इसमें दबकर राजापुर गांव निवासी चालक रामलखन (28) की मौके पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ट्रैक्टर और ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।
उधर, मृतक चालक के पिता फैलू रैदास ने पोस्टमॉर्टम हाउस में बताया, गांव में नदी से बालू खनन में छह ट्रैक्टर लगे हैं, ट्रैक्टर मालिक ने अपना पट्टा होने की बात कहकर उसके बेटे को चालक बनाया था, घटना के बाद पता चला कि अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था।