मप्र : सागर में योग महोत्सव शुक्रवार से
सागर, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सागर जिले में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह समारोह 10 दिसंबर तक चलेगा। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस संस्थान की स्थापना परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने 1968 में की थी, तभी से यह संस्थान अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव में संत समागम, योग क्रियाओं का प्रदर्शन, ध्यान, योग और आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा नि:शुल्क इलाज के साथ में परामर्श दिया जाएगा। संस्थान ने इसी माह से योग प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी शुरू किया है।
तीन दिवसीय इस आयोजन में स्वामी हरि श्रद्धानंद सरस्वती, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, प्रहलाद पटेल, डॉ. अनिल तिवारी, योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर गिरि, विधायक शेलेंद्र जैन और महापौर अभय दरे बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।