Uncategorized

बिटकॉयन 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई पर

लंदन, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| बिटकॉयन गुरुवार को 24 घंटों से भी कम समय में 2,000 डॉलर की तेजी के साथ 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई को पार कर गया। क्रिप्टोकरेंसी की यह नई रिकार्ड ऊंचाई है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि बिटकॉयन की कीमत एक साल पहले 1,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इसमें ‘गुब्बारा फुटने की चेतावनी’ के बावजूद लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।

कॉयनडेस्क वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉयन ने यह रिकार्ड एशिया में शुरुआती ट्रेडिंग में बनाया।

यह नया रिकार्ड बिटकॉयन फ्यूचर्स के दो एक्सचेंजों में लांच करने के दो दिन बाद ही बना है। इनमें दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूचर एक्सचेंज सीएमई भी शामिल है।

सट्टेबाजी फर्म सीएमसी मार्केट्स ने कहा कि इतनी तेजी एक गुब्बारा फूटने के सारे लक्षणों को दर्शा रहा है और फर्म ने चेताया कि यह गुब्बारा कब फूटेगा, यह जानने का कोई तरीका नहीं है।

बिटकॉयन का निर्माण जटिल कंप्यूटर प्रक्रिया द्वारा होता है, जिसे माइनिंग कहा जाता है और इसकी निगरानी दुनिया भर में फैले कम्प्यूटरों के नेटवर्क द्वारा की जाती है।

हर दिन करीब 3,600 नए बिटकॉयन बनाए जाते हैं और फिलहाल 1.65 करोड़ बिटकॉयन प्रचलन में हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 2.1 करोड़ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close