खिलाड़ी दबाव को स्वीकारें, उससे भागें नहीं : बिंद्रा
भोपाल, 6 दिसंबर, (आईएएनएस)| ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का मानना है कि मैच के दबाव को स्वीकार करना चाहिए, न कि उससे भागना चाहिए।
अभिनव बिंद्रा 10 मीटर शूटिंग रेंज, 25 मीटर शूटिंग रेंज और प्रशासकीय भवन के लोकार्पण समारोह में बुधवार को यहां खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा, प्रतियोगिता के दौरान ‘मैच प्रेशर’ आए तो उसको एक्सेप्ट करें, उससे भागें नहीं। लक्ष्य पर अपना फोकस बनाए रखें और आत्म-विश्वास बढ़ाएं।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ट्रेनिंग के समय अगर मानसिक दबाव महसूस करते हैं, तो स्वयं को चैलेंज करें और अपनी बेसिक और तकनीक पर ज्यादा ध्यान दें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में सीधी नियुक्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों में प्रतिभा और क्षमता है। उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो वे खेल के क्षेत्र में चमत्कार कर सकते हैं। प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2020 के ओलम्पिक में अलग-अलग खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करें, क्योंकि यदि लगन और जज्बा हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधारा राजे सिंधिया ने कहा कि अनुशासन से ही जीवन और खेल में फोकस करने में मदद मिलती है। इस मौके पर नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह भी उपस्थित थे।