राष्ट्रीय

बिहार में 4 किलोग्राम चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

मोतिहारी, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक नेपाली नागरिक को चार किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी की 47वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम चेरिंग ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रेमनगर कॉलोनी से एक नेपाली नागरिक मोहम्मद सिराज अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 16 अलग-अलग पैकेटों में रखा चार किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया, गिरफ्तार तस्कर नेपाल के महकोट जिले का निवासी है। बरामद चरस की कीमत करीब 84 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर को रक्सौल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

इधर, रक्सौल के थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि चरस सुगौली रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को आपूर्ति किया जाना था। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close