Main Slide

गलत आंकड़े के बाद फंसे थे राहुल, अब सफाई देते हुए बोले- गलती हो जाती है, लव यू ऑल

गुजरात। गुजरात में चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। मोदी और राहुल गांधी लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी कई बार तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी गुजरात में रैली के दौरान पीएम मोदी से हर दिन एक सवाल पूछते हैं और जवाब मांगते हैं लेकिन मोदी से महंगाई पर सवाल पूछकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ गलती कर गए थे, इसके बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

अब राहुल गांधी ने बड़े अनोखे अंदाज में जवाब दे डाला है। राहुल ने बुधवार को ट्वीट किया, मेरे बीजेपी के दोस्तों, नरेंद्र्र भाई से उलट, मैं एक इंसान हूं। हम गलतियां करते हैं और इसी से हमारी जिंदगी थोड़ी मजेदार बनती है। मेरी गलती सुधारने के लिए शुक्रिया, कृप्या आगे भी सुधारते रहें। यह मुझे सुधारने में मदद करेगा।

लव यू ऑल। गौरतलब हो कि राहुल हर दिन मोदी से सवाल पूछ रहे हैं, इसी दौरान उन्होंने मंगलवार को उन्होंने महंगाई पर सवाल किया था लेकिन इस ट्वीट को उन्होंने हटा दिया था। दरअसल उन्होंने ने इस सवाल में गलत आंकडा बताया था। इसके बाद उन्होंने इसमें सुधार कर दोबारा ट्वीट किया था।
राहुल का ट्वीट :

22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-7वाँ सवाल:
जुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो –
महंगाई मार गई
बढ़ते दामों से जीना दुश्वार
बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close