रियल के बारे में नहीं सोच रहा ग्रेमियो क्लब
रियो डी जनेरियो, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| ब्राजील का फुटबाल क्लब ग्रेमियो इस माह फीफा क्लब विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के बारे में नहीं सोच रहा है। ग्रेमियो के डिफेंडर प्रेडो गेरोमेल ने यह जानकारी दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कोपा लिबर्टाडोरेस चैम्पियन ग्रेमियो को फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में मेक्सिको पाचुका और मोरक्को के वेदाद कासाब्लांका क्लब के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से भिड़ना होगा।
इसके अलावा, एक अन्य सेमीफाइनल में यूईएफए चैम्पियंस लीग के विजेता क्लब रियल का सामना एशिया चैम्पियन उरावा रेड डायमंड, ओशियाना के ऑकलैंड सिटी क्लब या स्थानीय क्लब अल-जजीरा में से किसी एक क्लब से हो सकता है।
गेरोमेल ने कहा, अगर हम सेमीफाइनल ही नहीं जीत पाते हैं, तो फाइनल के बारे में अभी सोचने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा, कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जिसमें देखा गया है कि कई टीमों के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन पहुंची नहीं। हम अभी सेमीफाइनल की तैयारी कर रहे हैं।
इस साल फीफा क्लब विश्वकप का फाइनल मैच अबु धाबी में 16 दिसंबर को जायेद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा।