सीतापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने योगी आदित्यनाथ से रचाई अनोखी शादी
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां एक युवती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना पति मानते हुए उनकी फोटो से शादी कर ली।
सीएम योगी से शादी रचाने वाली इस युवती का नाम नीतू सिंह बताया जा रहा है। वह एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। इस शादी के पीछे नीतू का मकसद अपनी मांगे सीएम योगी तक पहुंचाना था। नीतू ने सीतापुर में डीएम दफ्तर के पास विकास भवन के सामने मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो से शादी रचाई।
इस शादी में युवती ने फिल्मी गानों की धुनों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को जयमाला पहनाई। बाद में वहां मौजूद लोगों को मिठाईयां भी बांटी गईं। इतना ही नहीं इस शादी का मीडिया सहित सैकड़ों लोगों को निमंत्रण भेजा गया था। शादी में सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं।
महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि पति अपनी पत्नी को हर ख़ुशी देता है। उसकी हर जिद पूरी करता है इसलिए नीतू सिंह ने ये रास्ता अपनाया है और अब वो योगी जी के साथ रहने की बात भी कह रही है।
ये हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे:
बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की बात कही थी उसको पूरा करे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय ना रोकें बल्कि समय पर मानदेय दें।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले।
चार हजार रुपए प्रतिमाह मिलने वाले वेतन को 18,000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।