अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी में 2 रेलगाड़ियां भिड़ीं, 47 घायल

बर्लिन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी के डसेलडॉर्फ शहर में मंगलवार को दो ट्रेनों की टक्कर में 47 लोग घायल हो गए। इनमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डसेलडॉर्फ से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित शहर मीरबस्श में मंगलवार शाम एक यात्री ट्रेन की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई।

मीरबस्श के अग्निशमन विभाग ने कहा कि बचाव दल को ट्रेन में 155 लोग मिले, जिनमें 47 घायल थे। इनमें से 41 लोगों को मामूली चोटें आई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

दुर्घटना मीरबस्श-ओस्टेराथ रेलवे स्टेशन के पास हुई यात्री ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जो उसी ट्रैक पर खड़ी थी। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर क्यों खड़ी थी।

संघीय सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सेबर्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल मीरबस्श में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close