डीजीपी और प्रमुख सचिव की जोड़ी ने गढ़वाली गीत से मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर मची धूम
उत्तराखंड। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी बतौर पुलिस अफसर के रूप में बेहद कड़े माने जाते हैं लेकिन वह निजी जीवन में बेहद सरल स्वभाव के माने जाते हैं, हालांकि उनकी पत्नी प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी गायकी के क्षेत्र में बहुत नाम कमा रही है।
दरअसल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी और उनकी पत्नी प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी का गाया ‘गढ़वाली गीत घुघती घुरौण लैगी म्यारा मैत की, बौड़ी बौड़ी ऐगे रितु-रितु चैत की’ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार रतूड़ी दम्पत्ति को इस वीडियो को देखने वालों की संख्या एक लाख का आंकड़ा छू चुका है। दो मिनट तैंतीस सैकेंड के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर जब अपलोड किया गया तो लोगों इसे हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया। प्रमुख सचिव को शुरू से लोक संस्कृति में बेहद खास रूचि देखी जा सकती है।
अनित रतूड़ी ने बताया कि टिहरी की कलेक्टर रहते हुए वह गांव-गांव घूमती है और वहां के रितीरिवाज को जानने की कोशिश में लगी रहती है। कुल मिलाकर उनकी इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
देखे-वीडियो