राष्ट्रीय

मोदी से मिले योगी और उप्र शहरों के नवनिर्वाचित महापौर

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य के चौदह नगर निगमों में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए महापौरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की।

मोदी ने अपने आवास पर महापौरों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘शहरों के बदलाव में लोगों की भागीदारी’ की अहम भूमिका है।

राज्य के निकाय चुनाव में पार्टी को समर्थन देने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार, दोनों ने लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लिया है।

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हमेशा लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी उपस्थित थे।

बाद में आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आपदा राहत निधि से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत निधि के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक मोदी को दिया। यह निधि चक्रवात ओखी से प्रभावित लक्षद्वीप और दूसरे राज्यों में बतौर राहत भेजी जाएगी।

उत्तर प्रदेश ते 16 नगर निगमों में नवंबर माह में हुए चुनाव में भाजपा ने महापौर की 14 सीटों पर जीत दर्ज की जिसमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर और इलाहाबाद शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close