मेलबर्न में लगातार तीसरी बार आयोजित होगा गोल्फ विश्व कप
मेलबर्न, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेलबर्न लगातार तीसरी बार गोल्फ विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट अगले साल होगा। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी पीजीए टूर कमिश्नर जय मोनाहन ने कहा, सैंडबेल्ट क्षेत्र में गोल्फ का आयोजन अपने आप में एक अनूठी बात है और हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए मेट्रोपोलिटन गोल्फ क्लब की स्वीकृति से खुश हैं।
गोल्फ विश्व कप टूर्नामेंट के 59वें संस्करण में 28 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में दो पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। ओलम्पिक खेलों के अलावा यह एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है, जहां शीर्ष स्तरीय गोल्फ खिलाड़ी अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
इस टूर्नामेंट में हर देश का उच्च स्तरीय खिलाड़ी अपनी पसंद से अपना जोड़ीदार चुन सकता है।
डेनमार्क इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है और ऐसे में वह अपने खिताब को बचाने के लिए हर प्रयास करेगा।