अमेरिकी फुटबाल संघ अध्यक्ष पद के दावेदार नहीं बनेंगे गुलाटी
वाशिंगटन, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| अगले साल होने वाले अमेरिकी फुटबाल संघ (यूएसएसएफ) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सुनील गुलाटी अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। गुलाटी का यूएसएसएफ के अध्यक्ष पद का कार्यकाल इस साल समाप्त हो रहे है।
‘ईएसपीएन’ को दिए बयान में यूएसएसएफ के अध्यक्ष और फीफा परिषद के सदस्य गुलाटी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल कर पाने में असफल रही और यहीं कारण है कि वह दोबारा अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं उतरेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुलाटी ने कहा कि उन्होंने अधिकतर समय इसी बारे में सोचते हुए और विभिन्न पदों पर नियुक्त लोगों से इस बारे में बात करते हुए गुजारा। उन्होंने कहा कि कई लोगों के मुताबिक, उन्हें इस पद पर बने रहना चाहिए।
गुलाटी ने कहा, हालांकि, अंत में मुझे लगता है कि इस पद से हटना ही मेरे लिए सबसे सही है। यह मेरे लिए और संघ के लिए भी सही होगा।
गुलाटी ने कहा कि वह अपने अगले छह माह एक चुनाव जीतने में लगाएंगे। इस चुनाव के जरिए वह 2026 विश्व कप के आयोजन की दावेदारी हासिल करने की कोशिश करेंगे।
वर्तमान में गुलाटी यूएसए/कनाडा/मेक्सिको द्वारा संयुक्त रूप से 2026 विश्व कप आयोजन की दावेदारी के लिए बनाई गई समिति के चेयरमैन हैं।
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था 2026 विश्व कप के मेजबान की घोषणा अगले साल 13 जून को करेगी।