राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए उत्तराखंड सीएम–‘गधे को साबुन से नहलाओ या शैंपू से, वह घोड़ा नहीं बन सकता’
देहरादून। इन दिनों मंदिरों की चौखट पर माथा टेकने की भागम भाग में जुटे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ आपत्तिजनक सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘गधे को चाहे साबुन से नहलाओ या शैंपू से, वह घोड़ा कभी नहीं बन सकता’।
रविवार को कोर इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। इसके लिए वहां की जनता का आभार। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया होना तय है।
अपनी सरकार को विकास पर पूरी तरह समर्पित बताया और उन्होंने अपने कार्यकाल में लागू हुई विकासपरक योजनाओं का ब्योरा दिया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा की कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मंदिरों के चक्कर काटते घूम रहे हैं, उन्हें अपने आपको हिंदू साबित करने का प्रयास करना पड़ रहा है।
इस पर उनकी प्रतिक्रिया क्या है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘गधे को साबुन से नहलाओ या शैंपू से, वह घोड़ा कभी नहीं बन सकता’।
दरअसल, राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में दर्शनों के दौरान गैर-हिंदू रजिस्टर में साइन करने की तस्वीर वायरल हुई थी। इसे लेकर भाजपा ने उन पर हमला बोला था। इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी थी कि राहुल न सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि जनेऊधारी हिंदू हैं। इसके बाद से ही चुनाव के दौरान जनेऊ का मुद्दा लगातार गर्म होता जा रहा है।