रिजर्वेशन काउंटर बंद किए जाने से कांग्रेस ने किया हंगामा
देहरादून। भारत सरकार का रेल मंत्रालय भले ही लोगों को सुविधाएं देने के बड़े—बड़े दावे करता हो लेकिन राजधानी देहरादून के डोईवाला रेलवे स्टेशन में रेल मंत्रालय ने अपना रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिया है। जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही दिक्कतों के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि, रेल मंत्रालय ने डोईवाला स्टेशन में अचानक अपना रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिया। जिसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन में धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि रेल विभाग लोगों की सुविधाओं को छीन रहा है। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर बंद किये जाने से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि डोईवाला में कई प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद है और आरक्षण काउंटर बंद होने से जनता को भारी परेशानी होगी। काउंटर अतिशीघ्र खुलना चाहिए। उन्होंने कहा अगर काउंटर नहीं खुला तो हमारा प्रदेर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।