राष्ट्रीय

नामांकन से पहले प्रणब, मनमोहन से मिले राहुल

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आर्शीवाद लिया।

प्रणब ने गांधी-नेहरू परिवार के वंशज को तिलक लगाकर और गले लगाकर आर्शीवाद दिया।

मुखर्जी से यहां उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।

राहुल ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनमोहन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ, मोतीलाल वोरा, शीला दीक्षित, अहमद पटेल और अशोक गहलोत की मौजूदगी में नामांकन-पत्र पर हस्ताक्षर किए।

राहुल के समर्थन में 90 सेट से ज्यादा नामांकन दाखिल होने की उम्मीद है, जिनका चुनाव महज औपचारिकता भर है। क्योंकि पार्टी के शीर्ष पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है।

राहुल अपनी मां सोनिया गांधी की जगह पार्टी की कमान संभालेंगे, जो 1998 से पार्टी की अध्यक्ष हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close