राष्ट्रीय

ब्राह्मणी नदी पर हम पुल का निर्माण करेंगे : नवीन पटनायक

भुवनेश्वर, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने अगर ब्राह्मणी नदी पर दूसरे पुल का निर्माण करने में गंभीरता नहीं दिखाई तो हमारी सरकार नदी पर पुल का निर्माण शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री ने एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को फिर से केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे।

पटनायक ने यहां राज्य सचिवालय में बीजू जनता दल के विधायक मंगला किसान के नेतृत्व में सुंदरगढ़ जिले से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद कहा, अगर वे (केंद्र) गंभीर नहीं हैं, तो राज्य सरकार स्वयं के संसाधनों का उपयोग कर पुल का निर्माण करेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जुलाई में नदी पर बनने वाले दूसरे पुल की नींव रखी थी।

लेकिन, अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। क्षेत्र के निवासियों के बीच गुस्से को माहौल है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिलीप रे भी पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं।

इस पुल को बनाने में करीब 550 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और दो वर्षो के भीतर पुल के बनकर तैयार होने की उम्मीद है। यह पुल राजमुंदा से लेकर बीरामित्रापुर तक के छह-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है।

मंगला किसान ने कहा, राउरकेला ओडिशा की दूसरी आर्थिक राजधानी है। पुराने पुल के जीर्णशीर्ण होने के कारण इस क्षेत्र में परिवहन काफी प्रभावित हुआ है। तत्काल दूसरे पुल की आवश्यकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close