चलती ट्रेन में पति को छोड़ चली गई दुल्हन, खोजने पर मिली बॉयफ्रेंड के पास
नई दिल्ली। पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस से से कुछ दिनों पहले लापता हुई दुल्हन को पुलिस ने खोज निकाला है। लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। लड़की का कहना है कि वह अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती है लेकिन घरवालों ने जबरदस्ती उसकी शादी किसी और से करा दी, जिसके बाद उसने चलती ट्रेन से ही भागने का फैसला कर लिया।
युवती ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन पर उतरकर वहां से इलाहाबाद चली गई थी और फिर वहीं पर बीते 28 नवंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लिया। शादी के बाद वो खुद इलाहाबाद जीआरपी थाने पहुंच गई और सारी बात पुलिस को बता दिया।
दूल्हे के भाई कुंज शर्मा ने बताया कि जब हम लोग नींद से जागे तो दुल्हन अपनी सीट पर नहीं थी। बरातियों से पूछताछ की, पूरी ट्रेन छान मारी, लेकिन उसका पता नहीं चला। एक यात्री ने बताया कि इटारसी स्टेशन के पास उसने दुल्हन को ट्रेन से उतरते हुए देखा था।
बता दें कि 23 नवंबर को सिंगरौली में मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाने वाले छत्रपति शर्मा की शादी प्रीति के साथ हुई थी। 25 नवंबर को 40 बारातियों के साथ दुल्हन प्रीति को लेकर ट्रेन से मुंबई जा रहे थे। इटारसी में प्रीति ट्रेन से लापता हो गई। इसकी शिकायत जीआरपी थाने में हुई थी।
थाना प्रभारी के मुताबिक, लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। युवती को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है। हालांकि प्रीति ने छत्रपति शर्मा के साथ 23 नवंबर को हुई शादी को अपनाने और मुंबई जाने से इंकार कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कही है।