दिल्ली में सुबह बदली छाई, हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह सर्द व प्रदूषण से भरी रही। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगा। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इस बीच प्रमुख प्रदूषक पीएम2.5 अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित मानक से आठ गुना अधिक पाए गए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (सीपीसीबी) के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, गाजियाबाद के वसुंधरा व नोएडा सेक्टर 125 में हवा की गुणवत्ता ‘अत्यधिक गंभीर’ या आपातकालीन स्तर पर रही। यहां सुबह पीएम2.5 का स्तर 433 तक पहुंच गया, जो सुरक्षित सीमा से 17 गुना अधिक है।
उत्तरी दिल्ली स्थित दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के आर.के पुरम में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ रहा।
मौसम की निगरानी करने वाली एजेंसियों ने आगामी दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब होने का अनुमान जताया है लेकिन मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।
अधिकारी ने बताया, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार आने की संभावना है।
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 92 फीसदी दर्ज किया गया।
वहीं, एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।