तुर्की के राष्ट्रपति का 7-8 दिसंबर को ग्रीस दौरा
एथेंस, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन 7-8 दिसंबर को ग्रीस दौरे पर होंगे। वह ग्रीस के राष्ट्रपति परोकोपिस पावलोपोलोस के निमंत्रण के बाद 65 वर्षो में ग्रीस की यात्रा करने वाले तुर्की के पहले राष्ट्रपति होंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया, एर्दोगन ग्रीस के राष्ट्रपति पावलोपोलोस और ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सीस सिप्रस से मुलाकात करेंगे। वह थ्रेस के पूर्वोत्तर सीमा प्रांत की भी यात्रा करेंगे, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते हैं।
दोनों राष्ट्रपतियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करने वाले मुद्दों जैसे शरणार्थी संकट, व्यापक क्षेत्र में सुरक्षा और यूरोपीय संघ-तुर्की संबंधों पर चर्चा हो सकती है।
इस दौरान निकट आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी और मौजूदा समय में चल रही संयुक्त परियोजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा।