भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मोमबत्ती जुलूस
भोपाल, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| भोपाल गैस हादसे की 33वीं बरसी की पूर्व संध्या पर शनिवार को मोमबत्ती जुलूस निकाल कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और हादसे पर अपना विरोध जताया। संभावना ट्रस्ट क्लीनिक के सदस्यों ने हादसे का शिकार बने लोगों के चित्रों के साथ शाम को मोमबत्ती जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों ने सड़क पर मोमबत्ती की रोशनी में मृतात्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। जुलूस कमला पार्क से शुरू हुआ और इकबाल मैदान पर जाकर समाप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त रविवार सुबह साढ़े 10 बजे बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य लोग शामिल होंगे। सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर धर्मगुरुओं द्वारा विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया जाएगा।
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने भी रविवार को शाहजहांनी पार्क में सभा का आयोजन किया है। संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार ने बताया कि सभा में प्रतिज्ञा ली जाएगी कि जबतक समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता है, संघर्ष जारी रहेगा।
भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति ने रविवार को यूनियन कार्बाइड के सामने बनी मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। समिति की संयोजक साधना कार्णिक के अनुसार, इस मौके पर जहरीले पानी पीड़ितों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया जाएगा।