अमेरिका : रिपब्लिकन कर सुधार विधेयक को अमेरिकी सीनेट की मंजूरी
वाशिंगटन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने शनिवार को कई बदलावों के साथ रिपब्लिकन कर सुधार विधेयक को मंजूरी दे दी। सीएनएन की खबर के मुताबिक, 51 वोट विधेयक के पक्ष में पड़े, जबकि 49 विरोध में। टेनेसी के सीनेटर बॉब कॉकर ने सभी 48 डेमोक्रेट के साथ मिलकर विधेयक के खिलाफ वोट दिया।
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने घोषणा की, कर कटौती और रोजगार अधिनियम को संशोधित कर मंजूरी दे दी गई है। इस घोषणा के बाद रिपब्लिकन सांसदों ने तालियां बजाकर नए विधेयक का स्वागत किया।
विधेयक को अब सीनेट/प्रतिनिधि सभा में चर्चा के लिए भेजा जाएगा।
द हिल पत्रिका की रपट के मुताबिक, शुक्रवार रात वित्तीय मामलों की सीनेट समिति के अध्यक्ष ऑरिन हैच द्वारा जारी किए गए ‘स्थानापन्न संशोधन’ में हुए बदलाव से कारोबारी आय में कटौती 17.4 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई है।
479 पृष्ठों वाले विधेयक के इस नए संस्करण को अंतिम मतदान से ठीक पहले जारी किए जाने की डेमोक्रेट्स ने आलोचना की, क्योंकि इसकी समीक्षा के लिए पर्याप्त समय नहीं था।
डेमोक्रेट को विधेयक की प्रति शुक्रवार को ही प्राप्त हुई थी, जिसमें हाथ से लिखे संशोधन पाए गए थे।
रिपब्लिकन नेता गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह विधेयक के लिए समर्थन प्राप्त करने को लेकर भागमभाग करते रहे। दरअसल इस साल के शुरुआत में स्वास्थ्य देखभाल विधेयक पर मिली असफलता से बचने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं को डर था कि कहीं उन्हें इस बार भी खाली हाथ न रहना पड़े।