फेसबुक के साथ आईएसएल ने लांच किया फेसमास्क
मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने फेसबुक के साथ साझेदारी करते हुए शनिवार को अपने प्रशंसकों के लिए एक फेसमास्क लांच किया है। आईएसएल का चौथा सीजन अभी जारी है और अब फेसबुक पर इसे फॉलो करने वाले और फेसबुक पर इससे सम्बंधित पोस्ट डालने वाले प्रशंसक इस फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। आईएसएल में खेलने वाली सभी 10 टीमें फेसबुक पर सक्रिय हैं। इसके अलावा आईएसएस में खेल रहे कई नामी खिलाड़ी भी फेसबुक पर हैं और फुटबाल के प्रशंसक उन्हे फॉलो करते हैं।
अहम बात यह है कि सोशल मडिया मंच के साथ जुड़कर इस प्रकार की पहल शुरू करने वाला आईएसएल पहला लीग बन गया है। इस पहल के जरिए प्रशंसकों को अपने-अपने क्लबों का समर्थन करने का एक अनूठा अनुभव मिलेगा।
फेसबुक के इस रियेलिटी कैमरे के फेसमास्क के साथ आप अपने पसंदीदा फुटबाल क्लब के रंग के साथ अपनी फोटो जोड़ सकते हैं और अपने क्लब का समर्थन कर सकते हैं।
इस फेसमास्क को आप अपनी फोटो या वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं। इसमें लीग में हिस्सा ले रही 10 टीमों के फेसमास्क तैयार हैं। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ एक तरह के फेसमास्क को लेकर फोटो खिंचा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सीजन-4 में आठ के बजाए 10 टीमें- बेंगलुरु एफसी, एटीके, चेन्नइयन एफसी, दिल्ली डायनामोज, एफसी गोवा, एफसी पुणे सिटी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी, मुंबई सिटी एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी शामिल हैं।