शहादत का अपमान : सीएम रुपाणी की सभा में शहीद की बेटी को पुलिसवालों ने खींचकर बाहर निकाला
अहमदाबाद। गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की एक सभा में शहीद की बेटी के साथ ऐसा सलूक किया गया जिसे देखकर आपका भी सिर शर्म से झुक जायेगा। दरअसल, सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ जवान के बेटी एक रैली के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने के लिए पहुंची थी।
जवान की बेटी का आरोप है कि उसके पिता अशोक तडवी के शहीद होने के बाद सरकार ने जो जमीन देने का कथित रूप से वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया। इसको लेकर वह पिछले कई दिनों से प्रदर्शन भी कर रही है।
शुक्रवार को एक रैली के दौरान वह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां से उसे महिला पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और घसीटकर बाहर निकाला। मंच के नीचे उस लड़की के साथ पुलिस ऐसे पेश आई जैसे वो कोई उपद्रवी हो।
उधर, घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट में लिखा है, ‘भाजपा का घमंड अपने चरम पर है। ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया। 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला। शर्म कीजिए,न्याय दीजिए।’