राष्ट्रीय

फिल्मों के नाम पर 200 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामले में बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, 1 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व फिनकार्प क्वाईन नाम की कंपनी बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में निवेश के नाम पर व भारी लाभ का प्रलोभन देकर कई राज्यों से लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक जालसाज को इलाहाबाद जनपद से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए बदमाश ओमप्रकाश के पास से एक कंयूटर, तीन मोबाइल, एक जीओ नेट सेंटर, कई बैंक के चेक, आठ रजिस्टर, लैपटॉप, पाचं मोहरें और 290 रुपये मिले हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को बताया, एसटीएफ की इलाहाबाद फील्ड इकाई को सूचना मिली कि इलाहाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक गिरोह फर्जी कंपनी बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में निवेश व इसमें भारी लाभ का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब गिरोह भारी धनराशि वसूल कर कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर टीम ने पुलिस के साथ मुखबिर के बताए स्थान इंफ्रा प्राइवेट लि. बिल्डिंग, ताशकंद मार्ग, सिविल लाइन पर दबिश दी और मौजूद अभियुक्त ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बदमाश ने बताया कि ‘वह ऑनलाइन प्राइवेट कंपनियों में पूर्व से ही काम करता रहा है। फिर बरेली निवासी मो. असीर के साथ एंपरर मीडिया एवं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में साथ मिलकर काम करने लगा। इस कंपनी की निदेशक अनारा गुप्ता व नरेश शर्मा (हरियाणा) व प्रदीप शर्मा (हरियाणा) व शत्रुघ्न टी. सिंह हैं। इसका मुख्यायल विभूतिखंड, लखनऊ में है।

एसटीएफ इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में छानबीन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close