यूपी में फिर जीता भाजपा का विकास, मेयर के 16 में से 14 सीटों पर कब्जा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर निकाय चुनाव में भी शानदार सफलता हासिल की है, हालांकि कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कड़ी टक्कर भी मिली है। महापौर की 16 में से 14 सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। रोचक बात यह है कि पहली बार सिंबल पर चुनाव लडऩे वाली प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी को इस बार करारा झटका लगा है और उसे हर मेयर सीट पर करारी हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं कई जगह तो उसके मेयर प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। दूसरी ओर पहली बार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने भी सबकों चौंकाते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ और मेरठ की मेयर सीटों पर बीजेपी को पराजित कर जीत का डंका बजाया है। इस तरह से बीजेपी की इस जीत में 4 नए नगर निगम अयोध्या-फैजाबाद, मथुरा-वृंदावन, सहारनपुर और फिरोजाबाद भी शामिल हैं। महापौर पद के चुनाव में बीते वर्ष सत्ता में रही समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस मुकाबले से बाहर हैं।
मेयर चुनाव परिणाम
लखनऊ: बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने सपा की मीरा वर्धन को हराया.
अयोध्या: बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने सपा की गुलशन बिंदु को हराया.
मुरादाबाद: बीजेपी के विनोद अग्रवाल ने कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान कुरैशी को हराया.
मथुरा: बीजेपी के मुकेश आर्यबंधु ने कांग्रेस के मोहन सिंह को हराया.
बरेली: बीजेपी के उमेश गौतम ने सपा के इकबाल सिंह तोमर को हराया.
कानपुर: बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय ने कांग्रेस की वंदना मिश्रा को हराया.
अलीगढ़: बसपा के मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के राजीव कुमार को हराया.
गोरखपुर: बीजेपी के सीताराम जायसवाल ने सपा के राहुल को हराया.
वाराणसी: बीजेपी की मृदुला जायसवाल ने कांग्रेस की शालिनी यादव को हराया.
गाजियाबाद: बीजेपी की आशा शर्मा ने कांग्रेस की डोली शर्मा को हराया.
झांसी: बीजेपी के रामतीरथ सिंघल ने बसपा के बृजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज को हराया.
सहारनपुर: बीजेपी के संजीव वालिया ने बसपा के फजलुर्रहमान को हराया.
फिरोजाबाद: बीजेपी की नूतन ठाकुर ने एआईएमआईएम की मशरूर फातिमा को हराया.
मेरठ: बसपा की सुनीता वर्मा ने जीतीं.
इलाहाबाद: बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता ने जीत दर्ज की.
आगरा: बीजेपी के नवीन जैन ने बसपा के दिगम्बर सिंह को हराया.