‘सुपर 30’ के आनंद की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
पटना, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार द्वारा उनके फेसबुक वॉल पर डाली गई उनकी एक पुरानी तस्वीर को 12 घंटों के अंदर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है। आनंद ने गुरुवार की रात अपनी फेसबुक वॉल पर छात्रों को पढ़ाते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर डालते हुए लिखा, मुझसे अक्सर लोग यह पूछते हैं कि मेरा निर्धन बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला कब से शुरू हुआ। यह किसी एक दिन की कहानी नहीं हैं। आज दिल में आया तो एक बहुत ही पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। अब आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सफलता समय और समर्पण दोनों खोजती है।
इस पोस्ट को 12 घंटों के अंदर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने न केवल पसंद किया बल्कि 509 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर भी किया। इसके अलावा करीब 300 लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है, जिसमें अधिकांश छात्र हैं। कई छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में आनंद की ‘भगवान’ तक से तुलना की है।
एक प्रशंसक ने आनंद को अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा, आपका निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए जो योगदान है वह सराहनीय और कल्पना से परे है। आज जहां लोग शिक्षा को व्यापार बना रहे हैं वहीं आप और आपका परिवार शिक्षा के लिए समर्पित है। आपकी मां स्वयं बच्चों के लिए भोजन बनाने का कार्य करती थीं। आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।
पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंद को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया था। आनंद पर फिल्म निर्देशक विकास बहल एक फिल्म भी बना रहे हैं।