नेपाल में विस्फोटकों के साथ दो भारतीय गिरफ्तार
काठमांडू, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल की राजधानी में बम बनाने की सामग्री के साथ दो भारतीयों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ककरभिट्टा से काठमांडू जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा जांच के दौरान इन दोनों व्यक्तियों को एक बस से गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी विस्फोटक उपकरणों को सेना को सौंप दिया गया है।
अधिकारियों ने संदिग्धों के नाम का खुलासा करने से इनकार किया है।
देश में 7 दिसंबर को होने वाले संसदीय व प्रांतीय चुनावों के दूसरे चरण से पहले उम्मीदवारों व उनकी सभाओं पर हमले बढ़ गए हैं।
गुरुवार को सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की इटाहारी शहर में एक चुनावी रैली में विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।
डांग जिले में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में एक पुलिस जवान घायल हो गया, जबकि उदयपुर में हुए एक विस्फोट में नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सहित सात लोग घायल हो गए।