ग्लोबललॉजिक ने पूरे जोश के साथ अपना सालाना खेल दिवस मनाया
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| ग्लोबललॉजिक ने शुक्रवार को अपने भागीदार स्कूलों के लिए ‘ग्लोबललॉजिक फाउंडेशन स्पोर्ट्स मीट’ का सफल आयोजन किया। इसमें ग्लोबललॉजिक की सीएसआर शाखा जीएल फाउंडेशन ने भी साझेदारी की। इस खेल दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को एथलेटिक्स और ऐसे खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है, जो मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हों।
फाउंडेशन इस आयोजन के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। राजधानी दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन ‘ग्लोबललॉजिक इंडिया’ के प्रबंधन निदेशक सुमित सूद ने किया। इस तरह का आयोजन अभावग्रस्त बच्चों को बुनियादी और सुधारात्मक शिक्षा देने की ओर कंपनी की प्रतिबद्धता को दशार्ता है।
इस खेल दिवस में सुमो रेसलिंग चैलेंज, ह्यूमैन फुसबॉल, क्रॉस फिट ऑब्सटेकल कोर्स प्लान जैसी अंतर-स्कूल खेल प्रतियोगिताओं के जरिए कई रोमांचक खेल एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
‘ग्लोबललॉजिक फाउंडेशन’ ने 2015 में अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में काम करने के लिए दिल्ली (एनसीआर) में तीन स्कूलों को गोद लिया और उनके साथ भागीदारी की। तब से ही इस संगठन का 2500 बच्चों पर गहरा प्रभाव है और यही प्रभाव बेंगलुरु तथा नागपुर में मौजूद इसके भागीदार स्कूलों पर भी है।
भव्य समारोह के साथ इस खेल दिवस की शुरुआत हुई, जिसके बाद कई खेल गतिविधियां आयोजित हुईं। इस मौके पर सुमित ने कहा, मेरा ढ़ विश्वास है कि बच्चों की सीखने और जीवन में तरक्की करने की दक्षता बढ़ाने के लिए स्कूलों के अंदर और बाहर दोनों जगह उन्हें शारीरिक शिक्षा देना बहुत जरूरी होता है। लिहाजा हम इस दिन को खास महत्व देते हैं, जिसमें बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और साथ ही वे ऐसे माहौल में एक-दूसरे के साथ स्वस्थ प्रतियोगिता का भी आनंद उठाते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए हम बच्चों और कर्मचारियों को जीवन का मूल्य भी बताते हैं, जिसे वे अपनी सोच में उतार सकें और जिससे उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने में मदद मिले। मुझे यह देखकर अपार खुशी हो रही है कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।