पेशावर विश्वविद्यालय में आतंकी हमला, 3 की मौत
पेशावर, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार को बुर्का पहने आतंकवादियों ने कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास पर हमला कर दिया। हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, चार आतंकवादियों को भी मार गिराया गया हैं।
डॉन न्यूज के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 16 लोगों को खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनेमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने डॉन न्यूज को बताया कि चार आतंकवादी भी मारे गए हैं।
जिओ न्यूज के अनुसार, बुर्का और आत्मघाती जेकैट पहने हुए कम से कम पांच संदिग्धों ने इमारत परिसर में प्रवेश किया और गोलीबारी शुरू कर दी।
हमलावर एक रिक्शे में विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
छात्रावास आधिकारिक रूप से ईद मिलाद उन नबी के लिए बंद था।