अन्तर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस बांग्लादेश पहुंचे

ढाका, 30 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण एशिया के दो देशों के छह दिवसीय दौरे के दूसरे व अंतिम पड़ाव पर पोप फ्रांसिस गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे।

फ्रांसिस 1986 के बाद ढाका आने वाले पहले सर्वोच्च कैथलिक नेता हैं। पोप गुरुवार को 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम के एक स्मारक का दौरा करेंगे। इसके बाद पोप फ्रांसिस राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ एक बैठक में भाग लेंगे व राष्ट्रपति भवन में एक भाषण देंगे।

पोप शुक्रवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के एक समूह से मिल सकते हैं। इसके साथ ही वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करेंगे।

पोप का यह बांग्लादेश दौरा एक पादरी वाल्टर विलियम रोसारियो के नातोरे जिले में गायब होने के एक दिन बाद हो रहा है। इसी जिले में एक ईसाई व्यापारी की बीते साल हत्या हुई थी।

रोसारियो पोप के लिए एक आयोजन की तैयारी कर रहे थे, जो शुक्रवार को ढाका में होगा।

पोप 27 नवंबर को म्यांमार पहुंचे थे। वहां उन्होंने सभी जातीय समुदायों के बीच मेलमिलाप की बात जोर देकर रखी लेकिन कहीं भी रोहिंग्या शब्द का उल्लेख नहीं किया जोकि म्यांमार में लंबे समय से प्रताड़ना के शिकार रहे हैं। माना जाता है कि ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें रोहिंग्या शब्द से परहेज करने को कहा था क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि इस पर पोप के खुलकर कुछ बोलने से म्यांमार में ईसाई समुदाय के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close