स्टोक्स न्यूजीलैंड की टीम कैंटेबरी से जुड़े
क्राइस्टचर्च, 30 नवंबर (आईएएनएस)| विवादों में घिरे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स गुरुवार को न्यूजीलैंड की घरेलू टीम कैंटेबरी क्रिकेट संघ से विदेशी खिलाड़ी के रूप में जुड़ गए हैं।
स्टोक्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट संघ (ईसीबी) ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी थी। वह कैंटेबरी से फोर्ड ट्रॉफी में रविवार को ओटागो के खिलाफ खेलेंगे।
कैंटेबरी के कोच गैरी स्टीड ने कहा, बेन स्टोक्स हमारी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुभव लेकर आएंगे जो ड्रेसिंग रूम में हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होगा। वह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी गहराई लेकर आएंगे जो हमारे कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से प्रभावित हुआ है। साथ ही उनके आने से हमारे बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।
स्टोक्स को ब्रिस्टल में नाइट क्लब में हुए विवाद के कारण टीम से बाहर कर दिया था। वह इसी कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। एवोन और सोमरसेट पुलिस की जांच खत्म न होने तक स्टोक्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
पुलिस ने बुधवार को कहा है कि उसने अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है और मामले को अब क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) की तरफ बढ़ दिया है।