चंडीगढ़ रेप मामले में किरण खेर का गैर जिम्मेदाराना बयान, कहा- ऑटो में क्यों बैठी जब तीन मर्द थे
किरण खेर ने चंडीगढ़ रेप मामले में पीड़िता के लिए गैर जिम्मेदाराना बयान देकर खुद के लिए मुश्किलें पैदा कर ली है। दरअसल, उन्होनें पीड़िता को नसीहत देते हुए कहा है कि, जब ऑटो में पहले से तीन लोग बैठे हुए थे तो उसे बैठना ही नहीं चाहिए था।
हालांकि आलोचना होने पर खेर ने कहा कि उनका बस कहना था कि दुनिया में हालात बहुत खराब है, लड़कियों को इसीलिए काफी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बाद उन्होनें अपने इस बयान पर टिपण्णी करने वाले लोगों को महज एक दुश्मन बताया और कहा की ये सब राजनीति कर रहे है।
ये था पूरा मामला-
17 नवंबर की रात मोहाली में एक 22 वर्षीय लड़की के साथ एक ऑटो ड्राईवर और उसके दो साथियों ने रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस घटना को लेकर खेर ने एक बयान में कहा था कि मैं बच्चियों से कहना चाहती हूं कि जिस ऑटो में तीन पुरूष पहले से बैठे हों उसमें नहीं बैठना चाहिए। यह उनकी सुरक्षा के लिए कह रही हूं।
वहीं दुर्घटना के वक्त लड़की क्लास करके वापस लौट रही थी। ऑटो ड्राइवर का नाम मोहम्मद इरफान है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उसने गिरफ्तारी के बाद जेल में अपनी जान देने की कोशिश में कांच के टुकड़े से अपने पेट पर हमला किया। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
कांग्रेस ने बनाया अपना निशाना-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह आश्चर्यचकित हैं कि इतनी सीनियर होने के बावजूद किरण खेर इस तरह का बयान वह कैसे दे सकती हैं। इस बयान से लगता है कि वह गंभीर मामले को हल्के में ले रही हैं।